सूरत : पांडेसरा वडोद गांव में मकान में गैस रिसाव में बाद बेहोश मिला परिवार, 14 वर्षीय बालिका की मौत

सूरत : पांडेसरा वडोद गांव में मकान में गैस रिसाव में बाद बेहोश मिला परिवार, 14 वर्षीय बालिका की मौत

महिला के नहीं जागने पर पड़ोसी को शक हुआ तो दरवाजा खोला तो परिजन बेहोश थे

सूरत के वडोद गांव के एक मकान में गैस रिसाव की घटना सामने आई है, जिससे मकान में रात को सो रहे परिवार के सदस्य दम घुटने से बेहोश हो गये। घटना में एक बालिका की मौत हो गई। परिवार के सभी बेहोश सदस्यों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस ने पूरे हादसे की जांच शुरू कर दी है।

जब महिला समय पर नहीं उठी तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ दिया

परिवार सूरत के वडोद गांव में अपने घर में सो रहा था। इसी बीच रात्रि के दौरान गैस लीक होने से पूरा परिवार नींद में ही बेहोश हो गया। महिला रोज घर का काम करने जाती थी।  सुबह जब वह जल्दी नहीं उठी तो पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया। लेकिन महिला ने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसियों ने सोचा कि महिला क्यों नहीं उठी और उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। मकान के अंदर का नजारा देखकर सभी चौंक गए।

महिला समेत तीन बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया

गैस लीक होने से पूरा परिवार जमीन पर बेहोश पड़ा मिला। परिवार के सभी लोगों को तत्काल इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने 14 वर्षीय बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। तीन बच्चे व एक महिला का इलाज चल रहा है। यह परिवार मूलतः  उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और परिवार का मुखिया मुनिकांत यादव कारखाने में नाइट शिफ्ट में काम करता है। 

Tags: Surat