
सूरत : इंदौर से चरस मंगवाने वाले आरोपी को पिस्टल के साथ पकड़ लिया गया
यासिन आदतन अपराधी, पहले पासा के तहत कार्रवाई हो चुकी है
इंदौर से सूरत आकर चरस की तस्करी करने वाले व्यक्ति को दो दिनों पूर्व सारोली पुलिस ने पकड़ लिया था। उससे की गई पूछताछ के आधार पर सूरत में चरस मंगवाने वाले आरोपी यासिन को एसओजी पुलिस दबोच लिया है और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है।
सूचना के आधार पर निगरानी की गई और आरोपी को पकड़ लिया गया
इस मामले की विस्तृत जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व सूरत में सारोली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और नियोल चेक पोस्ट से आरोपी फैसल उर्फ सीएनजी मोहम्मद सफी खान को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को उसके पास से बैग में चरस मिली थी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी इंदौर से सूरत में चरस की सप्लाई करने आया था । उसे इंदौर के रहने वाले जावेद उर्फ बबलू ने सूरत में रहने वाले यासीन को चरस की डिलिवरी देने को कहा था।
आरोपी आदतन अपराधी
गिरफ्तार यासिन से पता चला है कि उसके पास से जो पिस्टल बरामद हुई वो उसने बेचने के इरादे से मंगवाई थी और ग्राहक नहीं मिलने पर उसने उसे अपने पास रख ली। यासिन आदतन अपराधी है वह पूर्व में पासा एक्ट के तहत अहमदाबाद साबरमती जेल में जा चुका है।