सूरत : 181 महिला हेल्पलाइन पर युवती द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत करने पर मदद के लिये आगे ‌आई अभयम् टीम

सूरत : 181 महिला हेल्पलाइन पर युवती द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत करने पर मदद के लिये आगे ‌आई अभयम् टीम

आरोपी युवक द्वारा माफी मांगने और फिर कृत्य न दोहराने के आश्वासन पर उसे माफ किया गया

सूरत के अमरोली इलाके की 17 वर्षीय लड़की के पिता का 181 महिला हेल्प लाइन पर फोन आया कि उनकी बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाला एक युवक छेड़खानी कर रहा है। सूचना मिलने पर उमरा अभयम रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और  को युवक दबोच लिया। युवक और उसके परिवार ने अपने किये पर माफी मांगी। लड़की के परिवार ने युवक द्वारा माफी मांगे जाने और युवक द्वारा आगे ऐसा कोई कृत्य न करने का वचन दिये जाने पर अभयम टीम की ओर से आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

इस पूरे मामले का विवरण कुछ ऐसा है कि अमरोली इलाके में रहने वाली युवती के माता-पिता रोजमर्रा की तरह मजदूरी करने गए थे और युवती घर में अकेली थी और काम से सब्जी मंडी गई थी। तभी अकेलेपन का फायदा उठाकर पड़ोस के 21 वर्षीय युवक ने अचानक युवती का पीछा किया और गलत नियम से उसे पीछे से पकड़ लिया। लड़की इस पर सहम गई और उसने लड़के के इस कृत्य का विरोध किया। इस पर युवक वहां से भाग खड़ा हुआ।

लड़की के परिवार द्वारा मामले की जानकारी 181 महिला हेल्प लाइन को फोन पर दी गई और मदद मांगी गई। अभयम रेस्क्यू टीम, उमरा ने युवक को पकड़ लिया और इस प्रकार महिला की छेड़खानी करना अपराध है, इस बात का उसे बोध कराया। युवक के परिवार को भी सूचित किया गया। जब युवक ने आश्वासन दिया कि वह ऐसी गलती फिर नहीं करेगा, और उसने अपनी गलती स्वीकार की एवं माफी मांगी, साथ ही लड़की के पिता द्वारा भी उसे माफ किये जाने पर उसे सुधरने का मौका देते हुए आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

Tags: Surat