नर्मदा : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के एकतानगर में 20 ई-रिक्शा जलकर खाक

नर्मदा : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के एकतानगर में 20 ई-रिक्शा जलकर खाक

पर्यटकों के मौजूद नहीं होने से बड़ा हादसा टला

एकतानगर के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में भीषण हादसा हो गया है। देर रात चार्ज हो रहे गुलाबी रंग के ई-रिक्शा में आग लग गई। गनीमत यह रही कि उस समय कोई यात्री मौजूद नहीं था, इसलिए बड़ी जनहानि होने से बच गई। अब इस घटना को लेकर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। खास बात यह है कि आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।

करीब 20 ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए

जानकारी के मुताबिक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में पर्यटकों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ई-कार और ई-रिक्शा की सुविधा दी जाती है। यहां करीब 100 पिंक ई-रिक्शा उपलब्ध हैं। फिर बीती रात इन सभी ई-रिक्शा को चार्जिंग में लगा दिया गया। तभी अचानक 23 रिक्शा में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग फैल गई और करीब 20 ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए। हालांकि गनीमत रही कि करीब 5 ई-रिक्शा बाल-बाल बच गए।