
सूरत : रेलवे स्टेशन के पास सिटी बस में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई
सूरत रेलवे स्टेशन के बाहर एक और सिटी बस में आग लग गई और वह खाक हो गई
सूरत नगर निगम द्वारा प्रबंधित एक सिटी बस में आग लगने की एक और घटना सामने आई है। सूरत रेलवे स्टेशन के पास सिटी बस अड्डे के पास खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई और अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
સુરત મહાનગરપાલિકા સંચાલિત વધુ એક સિટી બસમાં આગ#ગુજરાતમિત્ર #SMC #Bus #Fire #Firebrigede #Police https://t.co/uNzoqGE0bx pic.twitter.com/gMqziyJW4i
— Gujaratmitra (@Gujaratmitr) December 22, 2022
हालांकि इस घटना में पूरी बस क्षतिग्रस्त हो गई मगर सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। बस में आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
बस में आग लगते ही भगदड़ मच गई
सूरत रेलवे स्टेशन का यह क्षेत्र लोगों और वाहनों के आवागमन से बहुत भीड़भाड़ वाला है। सिटी बस में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया
सिटी बस में आग लगने की घटना की सूचना सूरत दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। हालांकि, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले ही पूरी बस आग की चपेट में आ चुकी थी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। लेकिन इससे पहले कि इस पर काबू पाया जा पाता पूरी बस जलकर खाक हो गई। बस खड़ी होने के कारण उसमें कोई यात्री नहीं था।