वडोदरा : भारत की आगामी स्वर्ण यात्रा में गुजरात को ग्रोथ इंजन की भूमिका और अधिक तेज़ गति से निभानी है : मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल
By Loktej
On
आज़ादी के अमृत पर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई के नेतृत्व में हम सभी भारत के स्वर्ण काल का प्रभात देख रहे हैं
नरेन्द्रभाई मोदी की सरकार नए भारत की शिल्पकार बनी है
शनिवार को वडोदरा में आयोजित ‘गुजरात गौरव अभियान’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि आज़ादी के अमृत पर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई के नेतृत्व में हम सभी भारत के स्वर्ण काल का प्रभात देख रहे हैं। भारत की आगामी स्वर्ण यात्रा में गुजरात को ग्रोथ इंजन की भूमिका और अधिक तेज़ गति से निभानी है। वर्तमान समय में गुजरात को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है। ‘गुजरात गौरव अभियान’ कार्यक्रम इस बात का बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय से सर्वोदय का लक्ष्य साध कर सभी को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने का प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है। प्रधानमंत्री ने सेवा, सुशासन, ग़रीब कल्याण, नवीनता तथा दृढ़निश्चय; इस पंच-सिद्धांत पर काम कर पिछले आठ वर्ष से देश की जनता को सुशासन की अनुभूति कराई है। गुजरात को यह लाभ पिछले 20 वर्ष से मिल रहा है और विश्व भर में गुजरात का गौरव बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री भुपेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी ‘जो कहना, वह करना’ की कार्य संस्कृति के प्रणेता हैं। ऐसा एक भी पखवाड़ा नहीं होता, जब प्रधानमंत्री विकास के कार्य न करते हों। प्रधानमंत्री ने आज गुजरात को 21,500 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की भेंट देकर इस बात का एक और प्रमाण दिया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नरेन्द्रभाई मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नूतन विकास की जो पहल की थी तथा ‘सबका साथ, सबका विकास’ की जो नीति-रीति अपनाई थी, उससे गुजरात ने अभूतपूर्व प्रगति की है। श्री पटेल ने कहा कि गुजरात का गौरव बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई अब माँ भारती का गौरव विश्व स्तर पर बढ़ा रहे हैं। नरेन्द्रभाई मोदी की सरकार नए भारत की शिल्पकार बनी है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘गुजरात गौरव अभियान’ के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के करकमलों से समर्पित होने वाले आवास, ऊर्जा, जल, सड़क, रेल, शहरी सुविधा तथा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों का विस्तृत विवरण दिया। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात द्वारा देश भर में अग्रसर रह कर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों तथा प्राप्त की गई सफलताओं का विस्तार से वर्णन भी किया। श्री पटेल ने मत व्यक्त किया कि निरंतर विकास के कार्य, विकास की बात और विकास की राजनीति; ये प्रधानमंत्री के स्वभाव में बुने हुए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा बनाए गए मार्ग पर चल कर गुजरात के गौरव को और अधिक नई ऊँचाई पर ले जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शनाबेन जरदोश, केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहाण, नवसारी के सांसद तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी. आर. पाटिल, राज्य के राजस्व मंत्री राजेन्द्रभाई त्रिवेदी, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, जलापूर्ति मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल, सड़क एवं भवन मंत्री पूर्णेशभाई मोदी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रदीपभाई परमार, ग्रामीण विकास मंत्री अर्जुनसिंह चौहाण, राज्य मंत्री सर्वश्री मनीषाबेन वकील, ब्रिजेशकुमार मेरजा, जीतूभाई चौधरी, मुकेशभाई पटेल, विनोदभाई मोरडिया, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव पंकज कुमार, पदाधिकारी, वरिष्ठ सचिव, नारी शक्ति सहित प्रचंड जनसमुदाय उपस्थित रहा।
Tags: 0