वडोदरा में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना; पत्नी की मौत के बाद पति की अपनी बेटी पर बिगड़ी नियत

वडोदरा में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना; पत्नी की मौत के बाद पति की अपनी बेटी पर बिगड़ी नियत

माँ की एक साल पहले हो चुकी मौत, बेटी को गर्भवती करके भगा कलयुगी बाप

दुनिया में माँ-बाप और उनके बच्चे के बीच के रिश्ते को सबसे अहम और पवित्र माना जाता है पर आये दिन हम ऐसी ख़बरें सुनते है जिसमें लोग इस पवित्र रिश्तों को तारतार करते नजर आते है। एक बार फिर वडोदरा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ एक आदमी ने ही अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसे गर्भवती कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वडोदरा के एक पिता ने ही अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया।इसके बाद 5 महीने की गर्भवती होने पर कलयुगी पिता अपनी बेटी को सरदार मार्केट में छोड़कर भाग गया। इसके बाद बेटी अपने दो बुआ के पास गई पर उन्होंने उसे नहीं रखा तो वो अणि मौसी के पास पंहुच गयी और फिर जब मौसी को सारी बात पता चली तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई।
इसके बाद बेटी के अपने कलयुगी पिता के खिलाफ पानीगेट थाने में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी मिली की बच्ची की मां की एक साल पहले मौत हो गई थी। पुलिस ने मामली की शिकायत दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Tags: Vadodara