
वडोदरा : अस्मत बचाने प्रतिकार करने पर युवती के गुप्तांग में हवसखोरों ने मारा था चाकू
By Loktej
On
वेक्सीन ग्राउंड की झाडिय़ों में नराधमों ने हैवानियत की हद्दों को किया पार
संस्कारनगरी को कलंकित करने वाली गैंगरेप की घटना में दो नराधमों ने वेक्सीन ग्राउंड की झाडिय़ों में युवती के साथ हैवानियत की सभी हद्दों को पार कर दिया। युवती हवसखोरों के वश में नहीं आने पर उसे गुप्त हिस्से पर चाकू से वार कर चोट पहुंचायी। युवती के शरीर के अलग-अलग हिस्से में असहय दर्द हो रहा था।
जूना पादरा रोड पर स्थित वेक्सीन ग्राउंड में 29 अक्टूबर देर शाम 6 से 7 बजे के बीच रेसकोर्स की ओएसीस संस्था के साथ जुड़ी 19 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की घटना घटी थी। घटना को अंजाम देने के बाद दो नराधम मैदान से भागे थे। जिन्हें निजी बस चालक ने देखा था। गैंगरेप की घटना के बाद युवती बराबर चल भी नहीं सकती थी। वह वेक्सीन ग्राउंड से ओएसिस की ऑफिस जैसे वैसे पहुंची थी। इसके बाद ड्राइवर ने पीडि़त युवती को उसकी संस्था के साथ जुड़ी वैष्णवी नामक युवती को सौंप दिया। उसकी मेन्टर वैष्णवी अजान बनकर लाइट और दरवाजा बंद करके सो गई थी।
दूसरी ओर युवती पूरी रात दर्द से तड़पती रही। उसके दिमाग में कई सवाल चल रहे थे, जिनका जवाब खुद पीडि़ता के पास भी नहीं थे। इस बात का ख्याल उसके द्वारा लिखी गई डायरी से आता है। हम टीवी में देखते है वैसे ही पुलिस मुझे भी सवाल करेंगी? मैं क्या जवाब दूंगी? मेरे साथ सही में ऐसा हुआ है? मुझे खराब सपने आते है ऐसे सवाल पीडि़ता ने खुद से किए है। इसके अलावा नराधमों ने गुप्त हिस्से पर चाकू मारने से चोट पहुंची है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी दर्द होने की बात युवती ने लिखी है। गौरतलब है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी एसआईटी का गठन नहीं किया गया।
फोन में से फोटो मिलने से जेरॉक्स पुलिस दी
वैष्णवी ने युवती के साथ घटी घटना के बारे में मेन्टर अवधी को को बताया। अवधी ने युवती के शरीर पर आयी चोटें और डायरी के पेज के फोटो खींचकर वॉट्सएप करने के लिए वैष्णवी को कहा। जिससे वैष्णवी ने फोटो खींचकर अवधी को भेजा था। फोटो अवधी ने संस्था के ट्रस्टियों को बताये जाने की बात कहीं जाती है। इसके बाद डायरी का आखिरी पन्ना फाड़ डाला था। फोटो भी मोबाइल फोन से डिलिट किए गए थे। यह डिलेट किए पेज अचानक मोबाइल फोन से मिलने से मैनेजिंग ट्रस्टी प्रिति नायर ने आज पुलिस को उसकी जेरॉक्स दी थी। हालांकि ओरिजनल पेज अभी तक नहीं मिला है। यह पेज किसने फाड़ा और किसके कहने से ऐसा किया गया इसकी पुलिस जांच कर रही है।
Tags: Vadodara