
वड़ोदरा : पिता-पुत्र ने की एक ट्रेन के सामने आकर दी जान, कारण अभी भी अंजान
By Loktej
On
राज्य भर में कोरोना के बाद से आत्महत्या के कई केस बढ़ चुके है। ऐसे में शहर के मकरपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक व्यापारी पिता-पुत्र ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने वाले दोनों पिता-पुत्र की पहचान फैक्ट्री मालिक दिलीप दलाल और उनके बेटे रसेश दलाल के तौर उसकी हुई है। अलकापुरी के सुवर्णापुरी सोसाइटी में रहने वाले पिता-पुत्र ने एक साथ आत्महत्या कर ली है। रेलवे पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सयाजी भेज दिया है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार शहर के मकरपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक व्यापारी के पिता पुत्र ने ट्रेन से गिरकर आत्महत्या कर ली. फैक्ट्री मालिक दिलीप दलाल और बेटे रेस दलाल ने आत्महत्या कर ली है। उसने मकरपुरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर आत्महत्या कर ली। अलकापुरी के सुवर्णापुरी समाज में रहने वाले पिता-पुत्र ने एक साथ आत्महत्या कर ली है. रेलवे पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सयाजी भेज दिया है।
व्यवसायी दिलीपभाई का पुत्र रसेश अविवाहित और मानसिक रूप से बीमार था। दोनों ने मंगलवार की शाम करीब सात बजे मरेठा रेलवे गेट के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रसेश घर से टिकट मांगने के लिए घर से निकला था। पिता-पुत्र के निधन से परिवार शोक में है। हालांकि अभ तक दोनों पिता-पुत्र की मौत का असली कारण सामने नहीं आया है।
Tags: Vadodara