वड़ोदरा : ये कैसी शराबबंदी; जन्मदिन पर शराब वाले गोलगप्पे की महफ़िल जमी!

वड़ोदरा : ये कैसी शराबबंदी; जन्मदिन पर शराब वाले गोलगप्पे की महफ़िल जमी!

पूर्व पार्षद के केटरिंग गोदाम में ही हुई दारू की महफिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

वैसे तो गुजरात मे दारुबंदी है, पर आए दिन शराब की बोतलों के साथ किसी न किसी को पुलिस पकड़ ही लेती हैं। इस बार भी दारू की बोतल के साथ अपनी बर्थडे पार्टी मनाने वाले भाजपा के पूर्व पार्षद के कर्मचारी की तस्वीर वायरल हो रही हैं।  गोल गप्पे की पूरी में दारू भर के उसका मजा लेने वाले कर्मचारी की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर भाजपा में चर्चा का माहौल बना हुआ हैं। 
कर्फ़्यू के समय में की जन्मदिवस की पार्टी
पिछली रात पूर्व पार्षद नितिन कछिया पटेल के यहाँ नौकरी करने वाले कर्मचारी नारी भाई का जन्मदिवस मनाया गया था। जन्मदिवस मनाने के लिए खंडेराव मार्केट के पीछे आए नितिन पटेल के केटरिंग के गोदाम को चुना गया था। जिसमें कई नियमों का उल्लंघन किया गया था। जहां एक तरफ पूरे राज्य में 12 बजे कर्फ़्यू का अमल किया जाता हैं, वहीं दूसरी और 12 बजे नारी भाई का जन्मदिवस मनाया गया था। 
इस पार्टी में नितिन पटेल, भाजपा के अन्य एक पूर्व पार्षद भूपेंद्र काछिया, उनके रिश्तेदार और अन्य कार्यकर्ता तथा केटरिंग का काम करने वाले अन्य कुछ कर्मचारी भी दारू की इस महफिल में जुड़े थे। जिसमें पानीपूरी में सभी पानी की जगह शराब डालकर उसका आनंद ले रहे थे। 
Tags: