राजकोट : आठ प्रज्ञाचक्षु लड़कियां रैंप वॉक कर सबको करेंगी मंत्रमुग्ध

राजकोट : आठ प्रज्ञाचक्षु लड़कियां रैंप वॉक कर सबको करेंगी मंत्रमुग्ध

18 दिसंबर को होने वाले लैक्मे फैशन शो में राजकोट की 8 प्रज्ञाचक्षु बेटियां हिस्सा लेंगी

भले ही दुनिया या खुद को न देख सकें, आंखों के न होने पर भी मन की आंखों से दुनिया को देखने वाली 8 दिव्यांग बेटियां अब रैंपवॉक कर दुनिया को अपना हुनर ​​दिखाने जा रही हैं। 18 दिसंबर को होने वाले लैक्मे फैशन शो में राजकोट की 8 प्रज्ञाचक्षु बेटियां हिस्सा लेने जा रही हैं। ये 8 खूबसूरत लड़कियां फैशन डिजाइनरों के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनेंगी और रैंप पर धमाल मचाएंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए आयोजक हेतशी शाह ने बताया कि जब हमें यह विचार आया तो हम काफी उत्साहित थे। हम जानते थे कि यह काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। खासकर जब हम इन लोगों के कपड़े डिजाइन कर रहे होते हैं, क्योंकि ये लड़कियां न तो बच्चे होती हैं और न ही बहुत बड़ी। यानी ये टीनेज हैं। इन्हें क्या लुक देना है। वे किस तरह की ड्रेस में कम्फर्टेबल रहेंगे? इसलिए हम सब बहुत सावधान रहे हैं।

हमने उन लोगों की स्किन टोन के हिसाब से कपड़े तैयार किया है

हमने इन लड़कियों को एंकल लेंथ और फ्लेयर्ड ड्रेसेस दी हैं। ताकि वे आराम से चल सकें और कॉन्फिडेंस से चल सकें। हमने उन लोगों की स्किन टोन के हिसाब से कपड़े तैयार किया है। ये सभी ड्रेस कृष्णाबेन ने सिले हैं। साथ ही हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। जब हम वॉक प्रैक्टिस कर रहे थे तो ये हमारे लिए बहुत चैलेंजिंग था। उन लोगों से हमने बहुत कुछ सीखा भी। 

हम इस फैशन शो को लेकर काफी उत्साहित हैं

रैंप वॉक में शामिल हुईं जाह्नवी चुडास्मा ने कहा, हम इस फैशन शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। क्योंकि फैशन शो हमारा एक सपना था, कि हम भी इस फैशन शो में कूल ड्रेस के साथ रैंप वॉक करें। फिर इसी संस्थान की बोस्की मैम समेत एक टीम ने हमें चुना और प्रैक्टिस कराई। वे हमें चेहरे के भाव सिखाते थे। जब हमने कपड़े पहने तो हम बहुत खुश थे। इन लोगों ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। मैं बस सभी को बताना चाहता हूं कि हमें किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि जो लोग हमें प्रशिक्षित करते हैं। वे हमें सब कुछ सिखाते हैं।

10 दिन की मेहनत के बाद ये लड़कियां सही काम कर रही हैं

इस बारे में और जानकारी देते हुए बॉस्की नथवानी ने कहा, मैं फैशन डिजाइनिंग सिखाती हूं। यह मेरा 7वां फैशन शो है। हर फैशन शो में हम बॉम्बे से फैशन मॉडल को आमंत्रित करते हैं। वे छात्रों के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनते हैं। इस बार भी लक्मे फैशन वीक के लिए मॉडल है। लेकिन हमने सोचा कि हम कुछ अलग करने जा रहे हैं। तो हमने सोचा कि हमें उन लोगों को मंच देना चाहिए जिन्हें रैंप वॉक के लिए मंच नहीं मिलता। इसलिए हमने इस संस्था से संपर्क किया। इन लोगों ने हमें बहुत सपोर्ट किया।ये लड़कियां भी बहुत टैलेंटेड थीं। 2 दिन थोड़े कठिन थे क्योंकि फैशन शो इन लोगों के लिए कुछ अलग था लेकिन फिर ये लोग बहुत अच्छे से चलने लगे। 10 दिन की मेहनत के बाद ये लड़कियां सही काम कर रही हैं।
Tags: 0