राजकोट : बच्ची के मुख से निकला बड़ा किड़ा, जानें डॉक्टर ने क्या कहा

राजकोट : बच्ची के मुख से निकला बड़ा किड़ा, जानें डॉक्टर ने क्या कहा

राजकोट की एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चे के मुंह में से डॉक्टरों ने एक हैरान कर देने वाले कद का कीड़ा बाहर निकाला है। शहर की सरकारी केटी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती की गई बच्ची के मुंह में से बाहर आए कीड़े को देखकर डॉक्टर भी आश्चर्यचकित हो गए थे। आमतौर से मिट्टी के साथ मुंह में जाने वाले यह कीड़े जिन्हें राउंडवोर्म कहते हैं, अक्सर बच्चों के पेट में दिखाई देते हैं। हालांकि इतना बड़ा कीड़ा देखने के बाद डॉक्टर भी आश्चर्यचकित हुए थे।
इस बारे में बात करते हुए सिविल सुपरिटेंडेंट डॉ आर एस त्रिवेदी ने बताया कि बच्चों में इस तरीके कृमि अथवा कीड़े होना काफी आम बात है। जिसके चलते हर 6 महीने बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट भी दी जाती है। यदि पेट में जाने के बाद इन कीड़ों को उचित पोषण मिले तो यह मल मार्ग से बाहर निकल आते हैं। हालांकि कई बार वह मुंह में से भी बाहर आते हैं। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। टेबलेट के कोर्स से या कीड़े आमतौर पर कमजोर हो जाते हैं तथा मल मार्ग में से बाहर निकल आते हैं।