राजकोट : युवक की खुदकुशी के पीछे महिला ड्रग माफिया के होने का परिवार का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

राजकोट : युवक की खुदकुशी के पीछे महिला ड्रग माफिया के होने का परिवार का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

गुजरात के राजकोट से एक दुःखद खबर आ रही है। यहां जय किशोरभाई राठौड़ नामक 37 वर्षीय युवक आज सुबह ही अपने निवास स्थान पर गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद युवक के घर में मातम छाया हुआ है। परिवार वालों ने जय की आत्महत्या के पीछे कथित रूप से स्थानीय ड्रग ‌माफिया सुधा धामेलिया कारणभूत होने का अरोप लगाया है। 
खुदकुशी की घटना के पीछे मृतक के परिवार वालों ने स्थानीय ड्रग माफिया सुधा के शामिल होने का आरोप लगाया है (Photo Credit : sandesh.com)

खुदकुशी की इस घटना की सूचना मिलते ही शहर के युनिवर्सिटी पुलिस थाने के अधिकारी भगीरथ सिंह खेर और लक्षमणभाई मौका-ए-वारदात पर पहुंच गये और प्राथमित जानकारी जुर्टा। परिवार वालों ने इस घटना में जिस महिला का नामोल्लेख किया है वह सुधा कथित रूप से नशीले पदार्थों की तस्वीर में लिप्त बताई गई है और तीन माह पूर्व ही वह जेल से जमानत पर छूट कर निकली है। 
स्थानीय अखबार संदेश की रिपोर्ट्स के मुताबिक सुधा राजकोट के पूर्व और पश्चिम इलाकों में कथित रूप से नशीले पदार्थों की खेप पहुंचाने और बिक्री और जुनागढ़, वापी और दमण से नशीले पदार्थों की तस्करी करती है। विगत 28 जून 2021 को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में सुधा का पीछा करके उसे पकड़ा था। सुधा को गुजरात हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। 
Tags: Rajkot