6 महीने की बेटी को सिने से लगाकर गाँव-गाँव घूम कर यह हेल्थ ऑफिसर दे रही है लोगों को टीका

6 महीने की बेटी को सिने से लगाकर गाँव-गाँव घूम कर यह हेल्थ ऑफिसर दे रही है लोगों को टीका

देश भर में कोरोना को काबू में लाने के लिए डॉक्टरों और हेल्थ ओफिसरों का काफी बड़ा हाथ रहा है। हर हेल्थ ऑफिसर ने अपनी और से कोरोना को कम करने के लिए अपनी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से काम किया है। ऐसी ही एक कर्तव्यनिष्ठ हेल्थ ऑफिसर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। राजकोट के सरधार प्रथामिक आरोग्य केंद्र के लोढ़ीदा सब सेंटर के कोम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अस्मिताबेन कोलडिया पूरी तरह से कर्तव्यपरायण होकर अपनी ड्यूटी कर रहे है। कोरोना टीकाकरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो उसमें अपना योगदान देने के लिए अस्मिता बेन अपनी 6 महीने की बेटी को सिने से लगाकर गाँव में टीका देने जाती है। 
टीकाकरण के कार्य से जुड़े अस्मिताबेन हर दिन अपनी 6 महीने की बेटी के साथ गाँव में टीका लगाने निकल जाती है। जहां वह लोगों को टीकाकरण का महत्व समजाकर उन्हें वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करती है। इस तरह से उन्होंने लोधीड़ा गाँव की एक बुजुर्ग महिला को भी मनाया था। बुजुर्ग महिला के घर पर 6 बार आरोग्य कर्मचारियों ने टीका लेने के लिए समजाया, पर वह नहीं मानी। अंत में हेल्थ ऑफिसर डॉ एमएस आली के समजाने से वह मानी और अस्मिता बेन ने उनका टीकाकरण किया। अस्मिता बेन और उनके जैसे ही अन्य कई आरोग्यकर्मियों की वजह से ही टीकाकरण का कार्य इतनी तेजी से चल रहा है और इसके कारण देश में कोरोना की तीसरी लहर को काबू में रखा जा सका है।
Tags: Rajkot