राजकोट : बाजार से गायब हो रहे हैं दस रुपये के सिक्कें, लोगों को सता रहा बंद होने का डर

राजकोट : बाजार से गायब हो रहे हैं दस रुपये के सिक्कें, लोगों को सता रहा बंद होने का डर

आरबीआई ने कहा कि लोगों की गलतफहमियों को करना होगा दूर

राजकोट के बाजारों में 10 सिक्के गायब हैं। वर्तमान में बाजार में दस रुपये के सिक्के इस कारण से मिलना बंद हो गए हैं। बाजार में अफवाह है कि बाजार में 10 रुपए के सिक्के बंद हो गए हैं। ऐसे में लोगों को डर है कि यदि वो 10 रुपये के सिक्के लेंगे तो उनसे कोई सिक्का नहीं लेगा।
 गौरतलब है कि 10 सिक्के विकल्प के तौर पर करेंसी नोट हैं। नतीजतन लोग 10 के नोट ही मांग रहे हैं। इस संबंध में राजकोट आरसीसी बैंक के सीईओ पुरुषोत्तम पिपड़िया ने कहा कि दस सिक्कों को लेकर लोगों में झूठी दहशत है। दूसरी ओर जब बैंकों को पैसा आवंटित किया जाता है तो सिक्के भी आवंटित किए जाते हैं। इधर लोग दस के सिक्के स्वीकार नहीं करते हैं और आरसीसी बैंक को दस के सिक्के अनिवार्य रूप से दिया गया था तो अब बैंक दस सिक्कों से भरे हुए हैं।
गौरतलब है कि आरबीआई और सरकार को 10 के सिक्के लेने वाले लोगों के भ्रम को दूर करने की जरूरत है। इससे बैंक में पड़े सिक्के बाजार में आएंगे और लोगों का दुख दूर होगा।