राजकोट : मुख्य सड़कों पर से हटाई जाएंगी अंडे और नॉन-वेज की लारियाँ, मेयर ने दिया आदेश

राजकोट : मुख्य सड़कों पर से हटाई जाएंगी अंडे और नॉन-वेज की लारियाँ, मेयर ने दिया आदेश

अंडे की लारियों पर साथ में बिक रहा था नॉनवेज, स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुये लिया निर्णय

राजकोट महानगर निगम मेयर द्वारा कई महत्व के आदेश दिये गए है। मेयर के आदेशों के अनुसार अब राजकोट के मुख्य मार्गों पर से अंडे और नॉनवेज की लारियाँ दूर की जाएंगी। फिलहाल इलाके में कई तरह की अंडे की लारियाँ और नॉनवेज की लारियाँ चलाई जा रही है, इसके चलते स्थानीय लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुँचने की शिकायत मेयर को की गई थी। 
लोगों की शिकायत को ध्यान में रखते हुये मेयर डॉ. प्रदीप दवे ने तात्कालिक आदेश देते हुये सड़क पर से अंडे और नॉनवेज की लारियों को दूर करने के लिए कहा था। इस बारे में एक न्यूज वैबसाइट के साथ बातचीत करते हुये मेयर डॉ. प्रदीप दवे ने कहा की राज्य की कई सड़कों पर 10 से 12 जगहों पर अंडो की लारियाँ चल रही थी, जिसमें अंडो के साथ नॉनवेज भी बिक रहा था। इस तरह की प्रवृति के कारण आसपास रहने वाले लोगों की धार्मिक भावना को भी ठेस पहुँच रही थी। 
अधिक जानकारी देते हुये डॉ. प्रदीप ने कहा कि मुख्य मार्गों पर से जिन लारियों को हटाने का आदेश दिया जा रहा है, उन्हें इंडस्ट्रियल इलाकों में और  ऐसे स्थानों पर शिफ्ट करवाया जाएगा जहां धार्मिक स्थान ना हो।
Tags: Rajkot