राजकोट : तेजी से चल रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान, चालू बस में भी दिया जा रहा है टीकाकरण

पहले डोज़ का 98.5 प्रतिशत लक्ष्य हो चुका है हासिल

देश भर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। गुजरात के महानगरों में भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए कई कार्यक्रम किए जा रहे है। इस दौरान राजकोट में एक ही दिन में 18 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था। इस दौरान 6923 लोगों को कोरोना का पहला डोज़ और 11361 लोगों को कोरोना का दूसरा डोज़ दिया गया था। इसके अलावा यदि एक साथ 25 लोगों को स्थल पर जाकर भी टीका लगाया गया था। 
राजकोट महानगर पालिका द्वारा अब तक दोनों डोज़ मिलाकर 17 लाख से भी अधिक लोगों को अब तक टीका दिया जा चुका है। इसके अनुसार अब तक पहले डोज़ का 98.5 प्रतिशत और दूसरे डोज़ का 85 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। इसके अलावा महानगर पालिका की टीम द्वारा चालू बीआरटीएस बस में भी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। रविवार को जब तंत्र द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है उस दौरान खुद निगम के कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी फील्ड में मौजूद रहे थे। 

Tags: Rajkot