
राजकोट से सामने आया 100 करोड़ से अधिक का बिलिंग घोटाला, DGGI ने मारे छापे में एक को हिरासत में लिया
By Loktej
On
पहले भी 700 करोड़ से अधिक के मामले आ चुके है सामने
गुजरात के राजकोट से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक और बिलिंग कौभांड सामने आया है, जिसमें वास्तविक खरीद और बिक्री के स्थान पर मात्र कागज पर ही चीजों को दिखाया गया है। DGGI की टीम ने राजकोट और धोराजी में मारे छापे के दौरान दो फर्म्स की जांच की गई, जिसमें 100 करोड़ के बिलिंग कौभांड के साथ-साथ 20 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया था। जिसमें सेंट्रल जीएसटी की डीजीजीआई की टीम ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया है।
इसके पहले भी राजकोट और उसके आसपास के इलाकों से तकरीबन 700 करोड़ के नकली व्यवहार सामने आए थे। जिसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था। तंत्र द्वारा तकरीबन 40 जगहों पर छापा मारकर चेकिंग की गई थी। जिसमें कई बड़े खुलासे हुये थे।
DGGI के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रिया पोलिमर्स और रिया इंटरनेशनल फर्म के नाम पर कई नकली व्यवहार दिखाये गए थे। जिसके चलते इन फर्म्स का संचालन करने वाले व्यापारी परेश धामेलिया को हिरासत में लिया गया था। अभी भी आने वाले दिनों में ऐसे और भी कई केस सामने आने की आशंका रखी जा रही है।