ऑक्सिजन समझ कर कोई नाइट्रोजन सिलिंडर चोरी कर गया, पुलिस ने अपील की मरीज को चढ़ा मत देना!

ऑक्सिजन समझ कर कोई नाइट्रोजन सिलिंडर चोरी कर गया, पुलिस ने अपील की मरीज को चढ़ा मत देना!

मजबूरी के कारण ऑक्सीज़न चुराने आए 4-5 चौरों ने की गलती से उठाया गलत सिलिंडर

कोरोना के कारण ऑक्सीजन के बादलों की इस कदर डिमांड बढ़ी है कि लोग आप इसे चोरी करने लगे हैं। राजकोट में किसी जरूरतमंद ने रविवार की रात को ऑक्सीजन का सिलेंडर समझकर नाइट्रोजन के 4 सिलेंडर चोरी कर लिए थे। पुलिस ने चोरी की इस घटना में चोरी करने वालों से अपील की है कि गलती से वह यह सिलेंडर मरीज को ना चढ़ा दें क्योंकि वह ऑक्सीजन नहीं बल्कि नाइट्रोजन का सिलेंडर है।
भावनगर रोड पर आरएमसी कार्यालय के सामने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के सामने ऑक्सीजन हाइड्रोजन नाइट्रोजन सिलेंडर सप्लाई करने की फर्म है। यहां पर रविवार की रात को 4 से 5 चोर आए और नाइट्रोजन सिलिंडर चोरी कर गए। इस बारे में पुलिस को पता चलने पर पुलिस वहां पहुंच गई थी क्राइम ब्रांच ने इस बारे में जानकारी मिलने पर चोरों से अपील की है कि गलती से भी वह यह सिलेंडर किसी को ना चढ़ा दें। क्योंकि वह ऑक्सीजन नहीं नाइट्रोजन का सिलेंडर है। साथ ही लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों से कोई भी सिलेंडर नहीं खरीदें नहीं तो मरीज की हालत गंभीर हो सकती है। पुलिस का मानना है कि यह कोई प्रोफेशनल चोर नहीं है यह किसी जरूरतमंद चोर का काम है। जिसे की गलती से नाइट्रोजन का सिलेंडर चुरा लिया।