राजकोट : शिवरात्रि के दिन प्रतिबंध के बावजूद ऑनलाइन फुड डिलीवरी कंपनी ने बेचा नॉनवेज

राजकोट : शिवरात्रि के दिन प्रतिबंध के बावजूद ऑनलाइन फुड डिलीवरी कंपनी ने बेचा नॉनवेज

कमिश्नर के आदेश के बाद भी ऑनलाइन हुई नॉनवेज की बिक्री

राजकोट में महाशिवरात्रि के पर्व को ध्यान में रखते हुए महानगर निगम के कमिश्नर द्वारा एक अध्यादेश जारी किया गया था। जिसके तहत शिवरात्री के दिन शहर में मास, मटन और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि कमिश्नर के आदेश के बाद ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी द्वारा नियम का भंग किया गया था। शिवरात्रि के दिन नगरनिगम के ऑफिस में छुट्टी होने के कारण, आदेश का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच नहीं की जा सकी थी। 
शिवरात्रि के दिन ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमेटो ने चिकन तंदूरी की बिक्री चालू रखी थी। पिछले साल भी इस तरह ही उसने नॉनवेज की बिक्री चालू रखी थी। शिवरात्रि के दिन राजकोट में ऑनलाइन फूड डिलीवरी की साइट पर चिकन सर्च करते ही कई आइटम सामने आई थी। जिसमें ऑनलाइन ऑर्डर भी किया जा सकता था। 
ऐसे में लगता है मानो कमिश्नर का आदेश मात्र रस्तों पर लारी लगाकर बिक्री करने वाले लोगों के लिए ही हो ऐसा लगता है। ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनियों के सामने तंत्र कुछ नहीं कर सकता ऐसा लग रहा है। 
Tags: