
राजकोट : इस महिला ने इस बार खुद की पहचान पुलिस की बताई और फंस गई!
By Loktej
On
हनीट्रेप और हत्या के केस हैं दर्ज, पुलिस की पहचान देकर रौब जमाना पड़ा भारी
राज्य में लगातार क्राइमरेट बढ़ रहा हैं। आए दिन ब्लैकमेल, धमकी, हनीट्रेप जैसे कई किस्से सामने आते रहते हैं। इसी बीच राजकोट पुलिस द्वारा एक ऐसी महिला को हिरासत में लिया गया हैं जो पहले भी कई बार इस मारामारी, हत्या और हनीट्रेप के कई केस में पहले भी पुलिस के हिरासत में आ चुकी है। पर मानो इस महिला को जेल की हवा लग गई हो, इस तरह वो फिर से एक बार जेल की सलाखों के पीछे आ गई हैं।
युवक पर पुलिस का रौब जमाना पड़ा भारी
रिपोर्ट के अनुसार, पार्थ महेता के नाम का एक युवक गत दिनों रात के समय बॉम्बे गेस पेट्रोल पम्प के नजदीक से गुजर रहा था। तभी सामने से मोपेड़ लेकर आ रही इस युवती ने पार्थ को टक्कर मारी थी। पार्थ को टक्कर मारने वाली युवती की गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं था। युवती की गलती होने पर पार्थ ने उसे गाड़ी देखकर चलाने के लिए कहा था। उस समय युवती ने खुद को पुलिस बताकर पार्थ के साथ दादागिरी की थी और वहाँ से मोपेड़ को फूल स्पीड में लेकर चली गई थी। हालांकि थोड़ी दूर जाने पर युवती का कंट्रोल नहीं रहा और वह गिर गई थी। जिसके बाद लोगों ने युवती को 108 बुलाकर अस्पताल भेजा था।
हत्या और हनीट्रेप के आरोप में हैं दोषी
शंका जाने पर पुलिस ने युवती के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके चलते क्राइम ब्रांच द्वारा खुद को पुलिस बताने वाली युवती की जांच शुरू की गई थी। जांच के बाद युवती के मिलने पर पता चला की युवती का नाम वंदना वाघेला हैं और वह कोई पुलिस नहीं बल्कि एक गुनहगार हैं। उसके खिलाफ राजकोट के दो अलग अलग पुलिस स्टेशन में हत्या और हनीट्रेप का गुना दर्ज हैं। उल्लेखनीय हैं की आए दिन कई लोगों द्वारा खुद को पुलिस बताकर कई लोग आम जनता से पैसे ऐंठते हैं और लोगों को परेशान करते रहते हैं। हालांकि वंदना को अपनी पहचान पुलिस के तौर पर देना भारी पड़ गया और आखिर में जेल में जाने की नौबत आ गई।
Tags: