
राजकोट : मंदिर को भी नहीं छोड़ा; देखें मेलडी माता मंदिर में कैसे हुई चोरी
By Loktej
On
मेलड़ी माता के मंदिर में चोरों ने की चोरी, लोगों में फैला पुलिस के काम को लेकर रोष
राज्य में लगातार कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही हैं। आए दिन चोरी, मारामारी और लूट की घटनाएँ सामने आती रहती हैं। एक और चोरी की घटना इसी बीच सामने आई हैं, जिसके चलते रात्री कर्फ़्यू के दौरान पुलिस के कार्य पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। राजकोट में कई चोर देर रात माता के मंदिर पर ही धावा बोल उठे थे। चोर मंदिर में घुस कर दान पेटी और चाँदी की छत्र सहित कई चीजें चुराकर भाग गए थे। सुबह जब लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी।
सीसीटीवी फुटेज में पता चला चोरों का चेहरा
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँच गई थी और सीसीटीवी केमेरा की जांच शुरू की थी। जिसमें पुलिस को चोरों का चेहरा दिखा था। रिपोर्ट के अनुसार राजकोट के फाड़ गाँव में आए मेलड़ी माता के मंदिर पर रात के समय चार चोरों ने चोरी की योजना बनाई थी। चारों चोरों ने मंदिर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश किया था। जिसके बाद चोरों ने मंदिर में माताजी की चाँदी की छत्र सहित कई चीजें चुराई थी।
सुबह जब लोग मंदिर में आए तब उन्हें मंदिर में चोरी होने की जानकारी हुई थी, जिसके चलते वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया था। मंदिर में चोरी हुई होने की जानकारी मिलते ही सभी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुँच गई थी। मंदिर में हुई चोरी के चलते लोगों में भी काफी क्रोध देखने मिल रहा हैं। सभी ने रात्री कर्फ़्यू के समय पुलिस के कार्य पर भी सवाल उठाए हैं।
Tags: