राजकोट : जिला विकास अधिकारी ने खरेड़ा गांव में मनरेगा कार्यस्थल का किया निरीक्षण
श्रमिकों से संवाद कर शेड, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
राजकोट के कोटदासंगनी तालुका के खरेड़ा गांव में चल रहे मनरेगा कार्य का जिला विकास अधिकारी आनंदू सुरेश गोविंद ने दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब निर्माण कार्य में जुटे मनरेगा श्रमिकों से बातचीत की और शेड, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कार्य स्थल पर श्रमिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलें ताकि वे सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में कार्य कर सकें। जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत झीलों और नदियों को गहरा करने, जल संरक्षण और रोजगार सृजन के उद्देश्यों से संबंधित कार्य करवाए जा रहे हैं। इस पहल के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।
इस निरीक्षण में तालुका विकास अधिकारी रिद्धिबेन पटेल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित गोंडलिया और डॉ. माधवीबेन पंड्या, ग्राम सरपंच गीताबेन चावड़ा, सहायक तालुका विकास अधिकारी कौशिकभाई सरतेजा, मनरेगा डीडीपीसी संजयभाई, मनरेगा कर्मचारी और ग्रामीण नागरिक भी उपस्थित रहे।