राजकोट में स्कूल खेल महोत्सव 2025-26 की तैयारियाँ शुरू
45 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, अधिकतम छात्र सहभागिता का आह्वान
राजकोट शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी स्कूल खेल महोत्सव 2025-26 के सफल आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन राजकोट के खेल परिसर में किया गया। बैठक में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों और खेल अधिकारियों ने भाग लिया।
यह आयोजन गुजरात खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकोट जिला खेल अधिकारी कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी वी. पी. जडेजा ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया कि यह महोत्सव 20 जुलाई से 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें तालुका एवं जिला स्तर पर कुल 45 खेल प्रतियोगिताएँ करवाई जाएँगी। उन्होंने स्कूलों से अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया और आवश्यकता होने पर खेल प्रशिक्षण केंद्र से मार्गदर्शन प्राप्त करने की जानकारी दी।
जिला खेल विकास अधिकारी रमाबेन मद्रा ने बताया कि यह खेल महोत्सव स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के लिए एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताएँ तालुका स्तर पर होंगी, जबकि अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सीधे जिला स्तर पर होगा। प्रतियोगिता के नियमों और स्वरूप को लेकर भी विस्तृत जानकारी बैठक में साझा की गई, ताकि आयोजन सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके।