राजकोट : ऑनलाइन गेम से शुरू हुई दोस्ती बनी दु:स्वप्न, युवक ने एमबीए छात्रा की मॉर्फ तस्वीरें की वायरल
राजकोट की छात्रा को जबलपुर के युवक ने दी बदनाम करने और अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी, गांधीग्राम-2 थाने में शिकायत दर्ज
ऑनलाइन गेम के माध्यम से हुई एक दोस्ती ने एक एमबीए छात्रा के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया। चार साल पहले शुरू हुए संपर्क ने हाल ही में गंभीर मोड़ ले लिया, जब एक युवक ने छात्रा की मॉर्फ की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं और संबंध न बनाने पर और भी अश्लील तस्वीरें प्रसारित करने की धमकी देने लगा।
यह मामला गांधीग्राम-2 थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है, जिसमें मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी अक्षित शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता युवती वर्तमान में राजकोट में एमबीए की पढ़ाई कर रही है।
छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि चार साल पहले वह एक मोबाइल ऑनलाइन गेम खेलती थी, जिसमें विभिन्न राज्यों के लोग समूह बनाकर खेलते हैं। लगभग पांच महीने पहले वह "वॉकर" नामक एक गेमर से मिली, जिससे नियमित बातचीत होने लगी और स्नैपचैट आईडी का आदान-प्रदान हुआ। दोनों के बीच धीरे-धीरे मित्रता बढ़ती गई।
हालांकि, कुछ समय बाद किसी कारणवश दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद छात्रा ने बातचीत बंद कर दी। इसी के बाद आरोपी युवक ने छात्रा की फोटो को मॉर्फ कर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने छात्रा को धमकी दी कि यदि उसने उसके साथ संबंध नहीं रखी, तो वह और भी नग्न तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा।आरोपी ने लगातार मैसेज कर उसे बदनाम करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश की। आखिरकार परेशान होकर छात्रा ने गांधीग्राम-2 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।