मात्र 1000 रुपए में मिल रहा है 345 करोड़ का यह आलीशान बंगला, क्या आप खरीदना चाहोगे

मात्र 1000 रुपए में मिल रहा है 345 करोड़ का यह आलीशान बंगला, क्या आप खरीदना चाहोगे

ट्रस्ट को दान करने के लिए ड्रॉ के जरिये जमा किए जाते है पैसे, इसके पहले हुये चार ड्रॉ में लोग जीत चुके है करोड़ों की संपत्ति

हर कोई दिन रात-काम कर अपनी मेहनत के पैसों से अपना घर बनाने का सपना देखता है। हर कोई बस यही चाहता है कि उसका एक आलीशान घर हो, जिसमें वह और उसका परिवार आराम से अपनी ज़िंदगी गुजार सके। हालांकि अपना घर बनाने के लिए लोगों को काफी समय लग जाता है। हालांकि यदि आपको कहा जाएँ कि आप अपने सपनों का घर या सच कहे तो आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा ऐसा घर मात्र 1000 रुपए में खरीद सकते है, तो क्या आप मानोंगे। 
यूके के पॉश इलाके में रेसकोर्स से मात्र 10 मिनट की दूरी पर आम लोगों की पहुँच से दूर आई 35 मिलियन पाउंड की हवेली को आप मात्र 10 पाउंड स्टर्लिंग में खरीद सकते है। यानि की मात्र 1012 रुपए में यह घर आपका हो सकता है। दरअसल ओमेझ फाउंडेशन द्वारा चेरिटी में एक लाख पाउंड दिये जाएगे। इसके लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया है। इस लकी ड्रॉ की टिकट की कीमत 10 पाउंड से शुरू की गई है। इस अभियान के साथ जुड़े हुये आयरिश गायक ने इस घर को अपना ड्रीम हाउस बताया है। आयरिश गायक रोनन किटिंग ने कहा की यह एक अतुल्य जगह है। इसके अलावा रोनन ने कहा कि वह जितना हो सके उतना लोगों के लिए पैसे जमा करने का प्रयास कर रहे है। 
यदि घर कि बात करे तो यह एक पाँच बेडरूम वाले इस हवेली में गार्डन और इंटीरियर भी किया गया है। रेसकोर्स से मात्र 10 मिनट की दूरी पर स्थित इस घर में आने के लिए एक विशाल प्रवेशद्वार है। चार बड़े हॉल वाले इस घर में एक एलिवेटर और तीन गैरेज भी है। एक अखबार में प्रकाशित हुये समाचार के अनुसार यूके में यह पांचवा ड्रॉ है। पहली सीजन में इयान गेरिक नाम के व्यक्ति ने 10 करोड़ का घर जीता था, इसके बाद दूसरे ड्रॉ में एक परिणित मेरिलीन प्रेटे ने 30 करोड़ का घर भी जीता था। इन पैसों से ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन तथा कैंसर ट्रस्ट को दिया गया था। 
तीसरे लकी ड्रॉ में आईटी क्न्सल्टन्ट डेरेन वर्डोन को 25 करोड़ की संपत्ति मिली थी, इस ड्रॉ में से हासिल पैसों से 'द प्रिंस ट्रस्ट' के लिए चैरिटी के करोड़ों रुपए का दान किया गया। इसके बाद अब यह पांचवा ड्रॉ चल रहा है, जिसके लिए ऑनलाइन एंट्रियाँ मँगवाई जा रही है। आसकोट मे आए 345 करोड़ को अपना बनाने के लिए एंट्री देने की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2022 है।
Tags: UK