Life is nothing without mother nature. ❤️ pic.twitter.com/5URLVYJ6oJ
— Dr.Deepa Sharma (@deepadoc) July 24, 2021
केबीसी में अमिताभ के साथ खेलने वाली दीपा शर्मा की हिमाचल भूस्खलन में हुई मौत
By Loktej
On
घटना के आधे घंटे पहले ही पोस्ट की थी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें
अमिताभ बच्चन के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के सातवें सीजन में हॉट सीट पर बैठने वाली एक प्रतियोगी की हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुई भूस्खलन के दौरान मौत हुई है। किन्नौर में प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेने गई आयुर्वेदिक डॉक्टर दीपा शर्मा को यह भनक भी नहीं थी कि उनकी यह ट्रिप उनकी ज़िंदगी की आखिरी ट्रिप बनकर रह जाएगी। बता दे कि किन्नौर में हुये भूस्खलन की इस घटना में दीपा सहित आठ लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
पिछले कई समय से कोरोना महामारी के कारण लोग घरों में दुबक का बैठे हुये थे। पर अब जैसे जैसे सरकार द्वारा कोरोना के नियमों में छूट मिल रही है, लोग प्रवास करने के लिए निकल पड़े है। ऐसे में कई लोग हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में प्रकृति के नजारे को देखने पहुंचे थे, दीपा भी उन्ही में से एक थी। रविवार को हुये इस घटना के आधे घटने पहले ही दीपा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुये उसे कैप्शन दिया था, लाइफ इस नथींग विधाउट मधर नेचर। पर इसके कुछ ही समय के बाद उन्होंने अपने प्राण भयंकर हादसे में गंवा दिये।
दीपा शर्मा हमेशा से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी और पहली बार ही सोलो ट्रिप पर निकली थी। अपनी ट्रिप के दौरान दीपा ने कुछ सुंदर तस्वीरे भी पोस्ट की थी। दीपा के चाहने वाले और उसके फैंस ने भी उनकी तसवीरों को काफी पसंद किया था। पर किसी को पता नहीं था की अगले कुछ ही समय में क्या होने वाला है। बता दे कि दीपा ने साल 2013 के कौन बनेगा करोड़पति के सातवीं सीजन में खेलते हुये 6.40 लाख रुपए में भी जीते थे। भूस्खलन कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपना दु:ख व्यक्त किया था, इसके अलावा घायल लोग भी जल्द से जल्द ठीक हो जाये ऐसी प्रार्थना की थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा घटना में मृत्यु को प्राप्त हुये लोगों को 2 लाख रुपए और पीड़ितों को 50 हजार रुपए की सहायता का भी ऐलान किया था।
When boulders drop with speed they create Havoc. ????????
— Point of View (@shyamznwar) July 25, 2021
See visuals from Kinnor landslide
9 dead & 3 seriously injured as a bridge in Sangal valley of Kinnaur collapses. The tourists were from Delhi. pic.twitter.com/8yQwJmArxI
Tags: Himachal Pradesh