बॉलीवुड : शाहरुख़ खान के ‘मन्नत’ के बाहर लगी हीरेजड़ित नेम-प्लेट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें-वीडियो
By Loktej
On
अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी उनकी फिल्म पठान
बॉलीवुड के बादशाह और किंग ऑफ रोमांस के नाम से लोकप्रिय शाहरुख खान आज कसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। देश-विदेश में उनकी ख्याति फैली हुई है। शाहरुख के सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों फैंस हैं जो उनके बारे में एक-एक चीज जानना चाहते हैं। अक्सर मुंबई में किंग खान के बंगले 'मन्नत' के बाहर उनके चाहने वाले सुपरस्टार की एक झलक पाने की उम्मीद में इकट्ठा होते हैं।
नई नेम प्लेट्स ने बढ़ाया बंगले का शान
आपको बता दें कि शाहरुख खान का बंगला मन्नत किसी आलीशान महल से कम नहीं हैं। ऐसे में जब किंग खान के कुछ फैंस रात में उनके बंगले पर गए तो वहां का नजारा देख हैरान रह गए, क्योंकि बंगले के बाहर दो नई नेम प्लेट लगी हुई थीं जो किसी सितारे की तरह चमक रही थी। 'मन्नत' के गेट के ठीक बाहर दोनों तरफ फैंस ने हीरे जड़ी हुई नई नेम प्लेट्स देखीं। रात के अंधेरे में वो साफ आसमान में सितारों की तरह चमक रही थीं।
फैंस शेयर कर रहे हैं वीडियो और फोटो
अब एक के बाद एक कई फैंस सोशल मीडिया पर शहरुख के घर की नेम प्लेट्स शेयर कर रहे हैं। शाहरुख के फैनक्लब ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'आखिरकार हमारा इंतजार खत्म हुआ। नए गेट के साथ मन्नत में शानदार हीरे की नेम प्लेट्स हैं।' सोशल मीडिया पर लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'अगर मैं इसे चोरी कर लूं तो लाइफ सेट हो जाएगी'। इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'क्या ये असली हीरे हैं?'
जल्द ही इन फिल्मों में आएंगे नजर
काम की बात करें तो लम्बे समय से बड़े परदे से दूर शाहरुख खान पिछली बार कताई माधवन की राकेटरी में एक छोटी सी भूमिका में नजर आये थे। मुख्य अभिनेता के तौर पर उनकी आखरी फिल्म जीरो थी जो चार साल पहले बॉक्स ऑफिस पर आई थी और धमाल करने में असफल रही थी। अब शाहरुख़ खान एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ वापस आ रहे हैं। उनकी फिल्म 'पठान' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। इसके अलावा शाहरुख, 'जवान' और 'डंकी' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे।