
'कच्चा बदाम' वाले भुवन का एक्सीडेंट हो गया है...
By Loktej
On
'कच्चा बादाम' गाने के सिंगर भुवन बड्याकर से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर लेकर सामने आई है। भुवन बड्याकर सोमवार की रात एक हादसे का शिकार हो गए हैं। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भुवन कार चलाना सीख रहे थे और इसी बीच उनका एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में उनके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें, भुवन बड्याकर पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले के रहने वाले हैं। भुवन मूंगफली बेचकर अपने जीवन का गुजारा करते थे। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 'कच्चा बादाम' गाने की रचना की। वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मूंगफली बेचकर प्रतिदिन 200-250 रुपये कमाते थे। किसी ने उनका कच्चा बादाम गाना अपलोड कर दिया और यह वायरल हो गया। गाना सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गया और लोगों ने जमकर इस गाने पर पर वीडियो और इंस्टाग्राम रील बनाए।
सोशल मीडिया पर उन्हें मिली लोकप्रियता के बारे में भुवन ने कहा, 'जिस तरह से आप सभी ने मुझ पर प्यार बरसाया, मेरे पास अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं आप तक पहुंचकर खुश हूं। 50 वर्षीय भुवन का गाना सोशल मीडिया पर इतना छा गया है कि शायद ही कोई होगा जो उनके कच्चे बादाम गाने से परिचित न हो। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
Tags: Bollywood