
बॉलीवुड स्टार दिवंगत फारूख शेख के छोटे भाई का निधन
By Loktej
On
गुजरात में नसवाडी के आमरोली गांव के मूल रहने वाले और बॉलीवुड में अपने अभिनय के बूते नाम कमाने वाले दिवंगत फारूख शेख के छोटे भाई फैझलभाई का बिते दिनों हार्टएटेक से मौत हो गई।
बता दें कि फारुख शेख का वर्ष 2013 में निधन हो गया था। उनके छोटे भाई फैझलभाई मुस्तुफाभाई मुंबई में उनके साथ ही रहते थे। वे एक दशक तक अमेरिका भी रहे। उनके परिवार में तीन संतान हैं, जिनमें एक बेटी अमेरिका के ह्युस्टन में वकील हैं जबकि एक बेटा अमेरिका में ही पुलिस में सारजंट के पद पर सेवारत हैं। जबकि एक बेटा फिलहाल अभ्यास कर रहा है। तीनों संतान अमेरिका में ही सैटल हैं।
ईधर फैझलभाई पिछले दस वर्षों से फारुख शेख के निधन के बाद आमरोली में ही उनकी खेती की जमीन और घोड़े के अस्तबल की देखरेख किया करते थे। अब वे इस दुनिया में नहीं रहे हैं।
Tags: Bollywood