चालू इवेंट में ही रणबीर ने पूछ ली आलिया से शादी की डेट, आलिया ने दिया यह जवाब

चालू इवेंट में ही रणबीर ने पूछ ली आलिया से शादी की डेट, आलिया ने दिया यह जवाब

ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर की रिलीज इवेंट में आए थे रणबीर और आलिया

पिछले दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हो गई है। विक्की और कैटरीना के बाद अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी भी लोगों के बीच चर्चा जगा रही है। इसी बीच रणबीर और आलिया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई दिये थे, जहां वह ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर के रिलीज इवेंट में आए थे। इस इवेंट में ओडियन्स द्वारा रणबीर और आलिया को एक मजेदार सवाल किया गया। 
इवेंट में रणबीर कपूर ने ओडियन्स का एक सवाल पढ़ा जिसमें लिखा था की आप आलिया या किसी के भी साथ कब शादी करने जा रहे है? इस बारे में रणबीर ने कहा की पिछले 1 साल में हमने कई लोगों को शादी करते हुए देखा है, उसे देखकर हमें खुश होना चाहिए। इसके बाद आलिया को देखते हुए रणबीर ने पूछा की हमारी शादी कब होगी?
इस सवाल पर आलिया ने रणबीर को कहा कि यह तुम मुझे क्यों पूछ रहे हो? इसी बीच आयन मुखर्जी ने कहा कि फिलहाल तो उनके लिए एक ही डेट काफी है और वह है ब्रह्मास्त्र कि रिलीज डेट। उल्लेखनीय है पिछले एक साल से इस कपल कि शादी कि खबरें भी काफी सुर्खियों में है। हालांकि अब तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा था कि अन्य बॉलीवुड कपल कि तरह रणबीर और आलिया भी मुंबई के बाहर जाकर शादी करेंगे। पर नई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया और रणबीर आने वाले साल कि शुरुआत में हो सकती है और शादी के लिए यह कपल मुंबई के बाहर भी नहीं जाएगा। दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं करेंगे।
Tags: Bollywood