घरेलू हिंसा के आरोप में पूनम पांडे के पति सेम बॉम्बे हुये गिरफ्तार

घरेलू हिंसा के आरोप में पूनम पांडे के पति सेम बॉम्बे हुये गिरफ्तार

पहली पत्नी से बात करने को लेकर हुई बहस में सेम ने दीवाल पर दे मारा पूनम का सर, गंभीर पिटाई के कारण अभिनेत्री को देखने में भी आ रही है दिक्कत

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूनम पांडे द्वारा सेम के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप दर्ज कर शिकायत दर्ज करवाई गई है। पूनम ने अपनी शिकायत में कहा कि सैम की पहली पत्नी अलवीरा से बात करने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर सैम को गुस्सा आ गया और गुस्से में सैम ने पूनम के बाल पकड़ लिए और उसका सिर दीवार पर पटक दिया।
इतना ही नहीं सैम ने पूनम के चेहरे पर मुक्का भी मारा, जिससे उनके चेहरे पर भी कई चोटें आईं। सैम के हमले में पूनम पांडे की आंख और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। जिससे एक्ट्रेस को देखने में भी दिक्कत आ रही है। पूनम पांडे की शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने सैम बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया है। बांद्रा पुलिस ने सोमवार शाम सैम को गिरफ्तार कर लिया और अब मामले की जांच कर रही है। इसके पहले भी पूनम अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं। शादी के कुछ दिनों बाद गोवा की यात्रा के दौरान पूनम ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।
हालांकि जमानत मिलने के बाद दोनों फिर से मिल गए और कहा की यह सब तो शादी-शुदा जीवन का हिस्सा है। हालांकि एक बार फिर से उसी तरह की घटना का पुनरावर्तन हुआ है। हालांकि अभी तक पूनम ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पूनम पांडे के मुताबिक लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान भी सैम कई बार उन्हें मारता-पीटता था।
Tags: Bollywood