'कन्यादान' एड के लिए आलिया पर भड़की कंगना, हिंदू रीतिरिवाजों का मज़ाक उड़ाना बंद करे

'कन्यादान' एड के लिए आलिया पर भड़की कंगना, हिंदू रीतिरिवाजों का मज़ाक उड़ाना बंद करे

हिंदू मान्यताओं को मज़ाक उड़ाने को लेकर विज्ञापन ब्रांड्स पर किया कटाक्ष

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी कारणों से चर्चा में रहती है। कोई भी मुद्दा हो कंगना उस पर खुलकर अपनी राय रखने से नहीं डरती। सामाजिक और राजकीय लोगों के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स पर भी आए दिन कंगना बॉलीवुड स्टार्स पर भी कटाक्ष करती रहती है।
कुछ ही समय पहले कंगना ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को निशान बनाया था। कंगना ने आलिया भट्ट की नई एड 'कन्यादान' के लिए कंगना से कई सवाल किए थे। इस बारे में कंगना ने आलिया को आड़े हाथ लिया था। कंगना ने कहा कि वह सभी ब्रांड्स से विनंती करती है कि महेरबानी कर के अपनी चीजों के बेचने के लिए धर्म, लघुमती, बहुमती और राजनीति का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। चालाकी से एड्वर्टाइज़ के माध्यम से भोले ग्राहकों को भ्रमित नहीं करना चाहिए। 
अपनी पोस्ट में कंगना ने कहा कि हिंदू रीति रिवाजों कि मज़ाक उड़ाना बंद करना चाहिए। अभिनेत्री ने कहा कि हम कई बार टीवी पर देखते है किसी भी पिता का बेटा जब सरहद पर गँवाता है तो वह अपने दूसरे पुत्र को भी सरहद पर भेजने के लिए तैयार होता है। कन्यादान हो या पुत्र दान सभी का अपना महत्व है। बता दे कि इसके पहले भी कंगना ने आलिया को अपना निशान बनाया था और उसे करण जौहर की कठपुतली बताया था।
Tags: Bollywood