नेहा कक्कर ने खुद के ही गाने पर किया जबरदस्त भांगड़ा, देखे शानदार वीडियो

अब तक सात लाख से भी अधिक मिल चुके है लाइक्स, बोट कंपनी के विज्ञापन के लिए किया मजेदार भांगड़ा शूट

गायिका नेहा कक्कर अपने सुरीले आवाज के लिए काफी मशहूर है। सोशल मीडिया पर भी उसके काफी चाहक है। नेहा के गीत के साथ-साथ उसके डांस के लिए भी वह उतनी ही मशहूर है। सोशल मीडिया पर नेहा की कोई भी पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो जाती है। आए दिन नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ भी अपने वीडियो शेयर करती रहती है। 
नेहा के पंजाबी गीत भी इंटरनेट पर काफी प्रचलित है। पुराने गानों के रीमिक्स और रिकीएट कर के गाने के लिए नेहा काफी मशहूर है। ऐसे में कुछ ही दिन पहले नेहा कक्कर अपने चाहकों के लिए एक नया पंजाबी गीत 'खड़ तैनु में दसा" लेकर आई थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और वह गाना हिट हो गया था। अपने इसी गीत पर डांस करते हुये नेहा का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। अपने गाने पर भांगड़ा करते हुये नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना वीडियो शेयर किया है। इस गीत को अब तक 6 लाख से भी अधिक लाइक्स आ चुकी है। वहीं रोहनप्रीत ने नेहा के इस वीडियो पर कमेन्ट किया है। वीडियो में नेहा ने भारतीय कंपनी बोट के स्पीकर का प्रचार करते हुये स्पीकर पर अपने गाने को सुनने के पहले और बाद की परिस्थिति बयां की है, जो काफी मजेदार है। 
Tags: Bollywood