कोविड से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए आगे आईं लक्ष्मी मांचू

कोविड से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए आगे आईं लक्ष्मी मांचू

निजी तौयर पर यथा संभव लोगों की करती रहेगी सहायता

हैदराबाद, 20 मई (आईएएनएस)| अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू उन बच्चों की मदद के लिए आगे आई हैं, जिन्होंने कोरोनाकाल में अपने माता-पिता को खोया है। उनके एनजीओ टेक फॉर चेंज की तरफ से ऐसे 1,000 बच्चों की मदद की जाएगी। उनकी टीम इस काम में लग चुकी है। इनकी पढ़ाई की सुविधा, जरूरत की चीजें मुहैया कराई जाएंगी।
लक्ष्मी कहती हैं, "निजी तौर पर मैं यथासंभव लोगों की मदद करने का प्रयास करती हूं। उनके लिए दवाई या अस्पताल में बेड ढूंढ़ने की कोशिश करती हूं। कोविड का प्रभाव उन लोगों के लिए काफी अधिक भयावह है, जिन्होंने किसी अपने को खोया है।"
वह आगे कहती हैं, "हम टेक फॉर चेंज में निम्न-वर्गीय परिवारों से ताल्लुक रखने वाले 1,000 बच्चों की जिम्मेदारी उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इनकी पढ़ाई, ट्यूशन, कपड़ें और जरूरत की सभी चीजों का खर्च उठाएंगे।" हाल ही में लक्ष्मी ने हैदराबाद के अस्पतालों में 1,000 लोगों को खाना पहुंचाने का भी काम किया था।
Tags: Tollywood