
'राधे' का 'सीटी मार' सॉन्ग हुआ रिलीज, सलमान ने अल्लू अर्जुन के ऑरिजनल ट्रैक की तारीफ की
By Loktej
On
ट्विटर पर अल्लु अर्जुन को टैग कर की उनके डांस स्टाइल की तारीफ
मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| अभिनेता सलमान खान ने आज अपनी आगामी फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' के सॉन्ग 'सीटी मार' को ट्वीट किया। इस गाने को म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद ने रिक्रेएट किया है। ये गाना 2017 में अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म 'दुव्वाडा जगन्नाधम' के लिए गाया था।
अपने पेस्ट में सलमान ने अल्लू के परफॉमेंस और डांस स्टाइल की जमकर तारीफ की । अल्लू को टैग करते हुए सलमान ने लिखा, थैंक्यू अल्लू, इस गाने में जिस तरह तुमने परफॉमेंस दी है वह शानदार है। लव यू एंड टेककेयर। 'सीटी मार' को शब्बीर अहमद द्वारा लिखा गया है और इसे कमल खान और लूलिया वंतूर ने गाया है।
Tags: Bollywood