सनी लियोनी ने सूरज को चूमकर वेब पर गर्मी फैलाई
By Loktej
On
केरल में अपनी फिल्म के लिए है अभिनेत्री, विक्रम भट्ट की वेब शो में भी आएगी नजर
मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| सनी लियोनी ने मंगलवार को तस्वीरों की एक कड़ी शेयर की, जिसमें वह सूरज को चूमती हुई नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हुईं सात स्वीरों में सनी डेनिम शॉर्ट ड्रेस में टैन जैकेट पहनी हुई हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए वह स्नीकर्स और चंकी सनग्लासेज पहने हुई हैं।
सूरज की किरणें सनी के चेहरे पर चमक रही हैं और उनकी त्वचा भी चमक रही है। कैप्शन के रूप में उन्होंने लिखा-- सूरज को चूमा। सनी फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'शेरो' की शूटिंग के लिए केरल में हैं। उन्होंने हाल ही में राज्य में रियलिटी टीवी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' के लिए भी शूटिंग की थी।
'शेरो' का निर्देशन श्रीजीत विजयन कर रहे हैं और तमिल, हिंदी, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी । सनी वेब शो 'अनामिका' के साथ डिजिटल स्पेस पर अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, जो एक्शन थ्रिलर 'गन-फू' का रूपांतर है और इसका निर्देशन विक्रम भट्ट कर रहे हैं।
Tags: Bollywood