आमिर खान हुए कोरोना पॉजिटिव

आमिर खान हुए कोरोना पॉजिटिव

खुद को किया आइसोलेट

मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)| बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को उनके प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। अभिनेता के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "आमिर खान का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए आइसोलेशन में चले गए हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक है। वो सभी लोग जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं, खुद को एहतियातन जांच करवा लें। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।"
आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’
आमिर खान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म को 'सीक्रेट सुपरस्टार' के निर्माता अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है और इस फिल्म में करीना कपूर भी हैं। फिल्म टॉम हैंक्स अभिनीत 1994 की हॉलीवुड हिट 'फॉरेस्ट गम्प' का रूपांतरण है, और इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है।
Tags: Amir Khan

Related Posts