5.jpg)
कंगना को विश्वास है कि 2024 में नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे!
By Loktej
On
पाकिस्तान को 45 लाख डोज़ देने के निर्णय पर किया मोदी का समर्थन
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर एक बार ट्वीटर पर अपने ट्वीट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हालांकि इस बात यह ट्वीट किसी साथी अभिनेत्री या अभिनेता की क्लास लगाने की ट्वीट नहीं है। पर साल 2024 में फिर से एक बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी कर दी है।
At the cost of getting suspended I say in 2024 Modi will rejoin as PM #India_With_PM_Modi https://t.co/RzpzfnLxYd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 10, 2021
वैसे तो कंगना 2024 में वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनाने पर पहले से ज़ोर दे रही है। 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बने तब उनकी जीत की लगभग सभी ने सराहना की थी। इसके बाद साल 2019 में फिर एक बार उन्होंने सामान्य चुनावों में जीत हासिल की। कंगना का मानना है की एक बार फिर 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी ही जीतकर तीसरी बार भारत के प्रधान मंत्री बने।
जीडीपी पर बहस करने वाली रिपोर्टर पर कसा तंज़
अपने ट्वीटर हेंडल पर इस बारे में बात करते हुये कंगना ने भारत की जीडीपी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही एक रिपोर्टर पर तंज़ कसते हुये 2024 में मोदी के पीएम बनने की बात कही थी। पाकिस्तान को भेजी हुई कोरोना वेक्सीन के 45 लाख डोज़ के बारे में भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी। मज़ाक के स्वर में कंगना ने कहा का मोदीजी का सोचन है की वह भी तो भारत का ही टूटा हुआ अंग है। वहाँ के आतंकी उनके भले ही ना हो पर प्रजा तो उनकी ही है। वहाँ भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी।
मतलब मोदी जी कह रहे हैं की वो भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहाँ भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी..... आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है ... हा हा हा
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 10, 2021
ज़बरदस्त ... https://t.co/u9oOQCM7mC
बात करे कंगना के वर्कफ्रंट की तो कंगना फिलहाल अपनी नई फिल्म तेजस की तैयारी कर रही है। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है। तेजस फिल्म में कंगना एक महिला सैनिक भी भूमिका निभा रही है। इस फिल्म के अलावा कंगना राजकीय नेता जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म थलाईवी और धाकड़ में एक्शन करते दिखेगी।
Tags: