सूरत : टूटे शीशे की आड़ में शराब तस्करी का भेद उजागर, 19 लाख का मालसामान जब्त

सूरत :  टूटे शीशे की आड़ में शराब तस्करी का भेद उजागर, 19 लाख का मालसामान जब्त

पुलिस ने मुंबई से अंकलेश्वर जा रही शराब जब्त की, चिखली पुलिस ने नाकाम कीया शराब तस्कर की कीमिया

नवसारी जिले से सटे नेशनल हाईवे नंबर 48 पर जब आए दिन भारी मात्रा में शराब के साथ तस्करों को पकड़ा जा रहा है तो पुलिस ने एक बार फिर नए कीमिया के साथ मुंबई से अंकलेश्वर जा रहे ट्रक में टुटे हुए शीशे की आड में भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी। भारी मात्रा मे शराब के जत्था के साथ दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। 

9 लाख की शराब और 10 लाख का ट्रक जब्त


थाला गांव के नजदीक शहीद चिकन ढाबा के पास चिखली थाने के पीएसआई समीर कडीवाला सहित कर्मचारी निगरानी कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर ने टाटा ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 9 लाख 84 हजार की कीमत की 19,680 बोतल विदेशी शराब मिली।  लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन 19,000 बोतलों को बोक्स से खोला नहीं गया बल्कि टूटे शीशे के मलबे में छिपा दिया गया। ट्रक चालक संजू चौधरी व उसके दोस्त दीपक बामनिया को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने शराब भरकर लाने वाले 2 आरोपियों को वांछित घोषित कर दिया है। 

शराब तस्करों के इस नए कारनामे


जब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी तो पता चला कि मुंबई के एक अज्ञात व्यक्ति ने शराब भरी थी। शराब की मात्रा और उन्हें अंकलेश्वर में छोड़ने के लिए कहा। पुलिस ने ट्रकों सहित 19 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की है। शराब तस्करों के इस नए कारनामे को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस भी शराब तस्करों से एक कदम आगे रहती है और सभी प्रयासों को नाकाम कर शराब की जब्ती तेज कर देती है। 
Tags: