सूरत : कक्षा ९ की छात्रा को किसी अनजान में सड़कछाप शायरी के साथ भेजा 'आई लव यू' का मैसेज, फेसबुक पर लड़की का नंबर पोस्ट कर की बदनाम करने की कोशिश

सूरत : कक्षा ९ की छात्रा को किसी अनजान में सड़कछाप शायरी के साथ भेजा 'आई लव यू' का मैसेज, फेसबुक पर लड़की का नंबर पोस्ट कर की बदनाम करने की कोशिश

“अर्ज किया है, मुझे कॉफ़ी से ज्यादा पसंद है, चाय का प्याला, कि मुझे कॉफ़ी से ज्यादा पसंद है, चाय का प्याला, अपने भाई से पुछ क्या वो बनेगा मेरा साला” जैसी शायदी के साथ 'आई लव यू' भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

शहर में नाबालिक लड़कियों के साथ होने वाले उत्पीडन के मामलें आये दिन देखने को मिल रहे है। अब कोसाड क्षेत्र में रहने वाली और नौवीं कक्षा की एक छात्रा को किसी अनजान ने शायरी और 'आई लव यू' का मैसेज भेजने के अलावा फेसबुक पर मोबाइल नंबर लिखकर 'कॉल मी, व्हाट्सएप' का मैसेज लिखकर उसे बदनाम करने की कोशिश की थी। फिलहाल प्रताड़ित करने वाले की खिलाफ अमरोली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

अनजान नंबर से आया अभद्र संदेश

जानकारी के अनुसार कोसाड इलाके में रहने वाले एक टेंपो चालक की बेटी निकिता (उम्र-14 साल, बदला हुआ नाम) जो कक्षा नव में पढ़ती है, को दो दिन पहले किसी अनजान नंबर से एक सन्देश आया था जिसमें लिखा था ‘अर्ज किया है, मुझे कॉफ़ी से ज्यादा पसंद है, चाय का प्याला, कि मुझे कॉफ़ी से ज्यादा पसंद है, चाय का प्याला, अपने भाई से पुछ क्या वो बनेगा मेरा साला।’ इसके अलावा संदेश में शायरी के साथ 'आई लव यू' लिखा था।

फेसबुक पर किसी अकाउंट से पोस्ट किया लड़की का नंबर

ऐसे अभद्र सन्देश के बाद निकिता ने अपने पिता को अज्ञात नंबर से संदेश के बारे में सूचित किया। पिता ने जिस नंबर से मैसेज आया उस नंबर पर कॉल किया लेकिन बात नहीं हुई। उसके बाद रात में अनजान नंबर वाले शख्स ने कॉल करके परेशान करन करना शुरू किया।
वहीं जब पिता ने अपना फेसबुक अकाउंट देखा तो उसमें किसी कोयल शेख के फेसबुक अकाउंट पर निकिता का मोबाइल नंबर लिखा था और उसके साथ लिखा था ‘कॉल मी, व्हाट्सएप’। इसके बाद पिता ने उसकी बेटी को मैसेज करने के अलावा फेसबुक पर ऐसा अश्लील मैसेज लिखने वाले अनजान शख्स के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई।