सूरत : कापोदरा में जुते–चप्पल की आड़ में शराब बेचने वाले एक बुजुर्ग दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लिया

सूरत : कापोदरा में जुते–चप्पल की आड़ में शराब बेचने वाले एक बुजुर्ग दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लिया

एक साल से खेल रहा था खेल, दुकान में जूतों के डिब्बों में बोतलें छिपाकर बेच रहा था शराब

गुजरात में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है और इसकी बिक्री कानूनन अपराध है पर आये दिन शहर में शराब के तस्करों को पुलिस हिरासत में ले कर शराब के जत्थों को पकडती है। हाल ही में हुए लट्ठकांड के बाद शहर में पुलिस और चौकन्नी हो गई है। अब अपनी जाँच में कपोदरा पुलिस ने कपोदरा खोदियार नगर रोड स्थित गुरुकृपा फुटवियर की दुकान पर जूतों के डिब्बे में शराब की बोतलें बेचने वाले एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने डिब्बों में छिपाकर रखे 61 बोतल व्हिस्की भी बरामद किया है।

पुलिस ने जब्त की 61 व्हिस्की की बोतलें

कपोदरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खोडियार नगर रोड स्थित गुरुपा फुटवियर में करीब 12 बजे पुलिस ने छापेमारी कर जूतों के बॉक्स में छिपाकर रखी 3830 रुपये कीमत की 61 छोटी बोतल व्हिस्की जब्त कर रमेशभाई कुर्जीभाई सोंडागर (54, निवासी- हाउस नंबर 15, आभूषण रो हाउस, अलकापुरी, बड़ा गणेश मंदिर के पास, कतारगाम, सूरत) को हिरासत में ले लिया। यहां कई सालों से दुकान चला रहे रमेशभाई अपनी दुकान में जूतों के डिब्बों में बोतलें छिपाकर शराब की बोतलें बेचते थे। लेकिन आज पहली बार पुलिस के पकड़ में आया। जब ग्राहक शराब खरीदने आते थे तो रमेशभाई सांकेतिक भाषा में बोलकर शराब बेचते थे। 
Tags: