
सूरत : शहर में दिन दहाडे चोरी करने वाले 3 आदतन चोर सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए
By Loktej
On
सूरत में लाखों रुपये की चोरी करने वाला एक गिरोह पकड़ा गया
तस्करों ने घर में घुसकर जेवर व टीवी समेत सामान चुरा लिया
सूरत के चौक बाजार इलाके में लाखों रुपये की चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा गया है। गिरोह एक रिहायशी इलाके में घुस गया और दिनदहाड़े घर से गहने तथा टीवी सहित का सामान चुरा लिया। जांच की गई तो तस्कर सीसीटीवी में कैद हो गए। लिहाजा पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की है।
ये तस्कर कतारगाम के धनमोरा इलाके में रहते थे। पुलिस ने बताया कि इन तस्करों ने पहले भी चोरी की थी और फिर भीड़भाड़ वाले इलाके में जाकर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस की किताब में दर्ज है कि तस्कर पहले भी इस तरह के अपराध कर चुके हैं।
इस गिरोह ने चौक बाजार में एक घर में सेंध लगाई और नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर एलसीडी टीवी की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने सूचना व सीसीटीवी के आधार पर सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी इससे पहले पांच बार अपराध कर चुका है। जिनमें से एक लूट की वारदात से जुड़ा है। इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद सूरत पुलिस ने राहत की सांस ली है।
Tags: