सूरत : अमरोली में अनुष्ठान के बहाने किन्नरों के वेश में दो ठग 96 हजार के जेवर लेकर फरार

सूरत : अमरोली में अनुष्ठान के बहाने किन्नरों के वेश में दो ठग 96 हजार के जेवर लेकर फरार

नकली किन्नरों ने महिला के इच्छीत दो काम हो जायेगे ऐसा कहकर उससे सोने के पांच गहने विधि करने लिए मांगे और फुर्रर हो गए

पवित्र सावण महीने में किन्नर दापु (चंदा)लेने आया है ऐसा समझकर महिना ने 100 रुपये दिए
अमरोली के साईं रो हाउस में गृहिणी के मन में इच्छीत दो काम होंगे लेकिन  उसके लिए हमें विधी करनी पडेगी ऐसा कहकर 21.5 ग्राम सोने के  96,750 रुपये के जेवर लेकर किन्नरों के वेश में दो ठग फरार हो गए। दोनों ठगों के खिलाफ अमरोली पुलिस में महिला ने धोखाधडी की शिकायत दर्ज है। 
अमरोली के साई रो हाउस में रहने वाले जौहरी अश्विन जेरम शेलिया की पत्नी भावना (उम्र 44 वर्ष) दोपहर में सिलाई का काम कर रही थी तभी दो किन्नर आ गए। भावना ने यह सोचकर 100 रुपये दिए कि सावण का महीना शुरू हो रहा है, वे चंदा लेने आए होंगे। लेकिन किन्नरों ने भावना से कहा कि आपके दिमाग में दो अच्छे काम की योजना है और वे हो जाएंगे। लेकिन हमें यह विधि करनी है और उसके लिए आपको पांच सोने के आभूषण लाना है। तो भावना ने  एक सोने की चेन, झुमके, अंगूठी, पेंडेंट और मंगलसूत्र कुल 21.5 ग्राम सोने के आभूषण जिनकी कीमत रु 96,750 दिए। दोनों ठग यह कहकर चले गए कि चार रास्ते पर आधा घंटा रखकर तुम्हारे जेवर लौटा देंगे। लेकिन तीन घंटे तक किन्नर के वेश में आए दोनों ठग वापस नहीं लौटे। इसलिए भावना ने समाज और आसपास के क्षेत्र का पता लगाया। लेकिन दोनों का पता नहीं मिलने पर अगले दिन इसकी जानकारी पति और बेटे को दी। दोनों ठगों के खिलाफ अमरोली पुलिस में महिला ने धोखाधडी की शिकायत दर्ज है। 
Tags: