सूरत : नगर निगम की आम सभा में हर घर तिरंगा के लिए ली गई शपथ
By Loktej
On
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13, 14 व 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लहराने की शपथ सूरत महानगर पालिका की आम सभा में ली गई।
सूरत शहर में दस लाख घरों, दुकानों और कार्यालयों में राष्ट्रध्वज लहराने की अपील
सूरत नगर पालिका की आज की आम बैठक शुरू होने से पहले महापौर ने हर घर तिरंगा के बारे में बताया। मेयर हेमाली बोघवाला ने लोगों से सूरत शहर में दस लाख से अधिक घरों और दुकानों और संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। उन्होंने आम सभा में नगर सेवक सहित सभी से कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाएं और सूरत के लोगों में देशभक्ति जगाने का काम करें।
महापौर हेमाली बोघावाला ने बुधवार दोपहर महानगरपालिका की मासिक सामान्य सभा की शुरूआत में कहा कि आझादी के 75वर्ष पर अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृहमंत्री ने देश के सभी नागरीकों से अपील की है। इस लिए सूरत शहर के साथ समग्र राज्य और देश के नागरीक आगामी 13,14 और 14 अगस्त को अपने अपने घरो, संस्थानों कार्यालयों पर राष्ट्र ध्वज लहराकर आझादी के अमृत महोत्सव में अपनी राष्ट्रभावना व्यक्त करेंगे। महापौर ने सामान्य सभा में उपस्थित सभी पार्षदों को संकल्प दिलाया की वह अपने घर, परिवार और संबंधिओं तक यह मेसेज पहुंचाकर सभी नागरिकों को आझादी के अमृत महोत्सव में शामिल करे। सूरत शहर के दस लाख घरों तथा दुकानों कार्यालयों और संस्थानों में राष्ट्रध्वज लहराने के लिए शहरवासियों से महापौर ने अपील की है।
Tags: