
सूरत : ऑटो रिक्शा में बुजुर्ग महिला की चैन लूटने वाले ठगों के गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है!
By Loktej
On
दो दिन पहले वृद्ध महिला को मदद के बहाने लूटने वाले गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा
दो दिन पहले पालनपुर पाटिया की गंगानगर सोसायटी में रहने वाली एक बुजुर्ग विधवा की मदद करने के बहाने एक लाख रुपये की सोने की चेन लेकर भागने वाले रिक्शे वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ लिया है। रांदेर पुलिस ने 60 हजार की सोने की चेन लूटने वाले दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैम
जानकारी के अनुसार रांदेर थाने के कनकसिंह व महेंद्र प्रताप ने मिली जानकारी के आधार पर भेसाण चार रास्ते पर गाड़ी जीजे 5 जे जेड 7274 समेत आरोपी सुनील भोलाभाई उगारेजा 28), हरेश उर्फ हरि लाभभाई चौहान (32), हीना गोपाल माली (32) व किरण उर्फ करण खिमजी सोलंकी (22) (सभी अमरोली के रहने वाले) का पीछा किया और उसके पास से 60 हजार मूल्य की 14.100 ग्राम की सोने की चेन और 1.30 लाख का एक ऑटो रिक्शा जब्त किया।
गौरतलब है कि दो दिन पहले गंगानगर सोसाइटी पालनपुर, पटिया में रहने वाली बुजुर्ग महिला जशुबेन पटेल को उक्त गिरोह ने मदद की पेशकश करते हुए लूट लिया था। रिक्शे में बिठाकर महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए थे।
Tags: Surat