सूरत : शिवसेना के और 3 विधायक सूरत से विशेष विमान द्वारा गुवाहाटी जायेंगे

सूरत : शिवसेना के और 3 विधायक सूरत से विशेष विमान द्वारा गुवाहाटी जायेंगे

सूरत पहुंचे शिवसेना विधायक योगेश कदम और निर्मला गावित और चंद्रकांत पाटिल

40 विधायकों के बागी होने के बावजूद अन्य विधायकों को नहीं रोक पाई उद्धव सरकार 
एकनाथ शिंदे को करीब 33 विधायकों और 7 निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है। गुवाहाटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास निर्दलीय विधायकों समेत 40 विधायकों का समर्थन है। महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार खतरे में है। उद्धव सरकार पानी बहने के बावजूद पुल बनाने की स्थिति में नही है। महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना के तीन और विधायकों ने बगावत की है। शिवसेना के 3 और बागी विधायक सूरत पहुंचे। शिवसेना विधायक योगेश कदम , निर्मला गावित और चंद्रकांत पाटिल सूरत पहुंचे। तीनों विधायक सूरत से रात में विशेष विमान द्वारा गुवाहाटी के लिए जायेंगे। इन सभी विधायकों को सूरत के ला मेरिडियन होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई थी। शिवसेना के विधायकों द्वारा बगावत करने से शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की महाराष्ट्र सरकार पर काले बादल छा गए हैं।
Tags: