सूरत : पुलिस की सतर्कता के चलते सचिन जीआईडीसी जैसा कांड होने से बचा,

सूरत : पुलिस की सतर्कता के चलते सचिन जीआईडीसी जैसा कांड होने से बचा,

पांडेसरा के वडोद के पास टैंकर से ज्वलनशील रसायन निकालने के आरोप में 5 आरोपित गिरफ्तार

सचिन जीआईडीसी गैस कांड के बाद पांडेसरा पुलिस भी सतर्क हो गई है। पांडेसरा के वडोद गाम स्थित साईं टिम्बर ट्रेडर्सकी दाहीने तरफ  लोकेश उर्फ लादुलाल नेनालाल खटीक (उम्र-21, निवासी- ८,एफ, केशवनगर भेस्तान चार रास्ता, नवसारी रोड, सूरत), मूल-गांव-अटालिया, पोस्ट-केलवा, थाना-राजसमंद, ता. कुबलगढ़, जिला भीलवाडा, राजस्थान), सुरेश रामलाल खटीक (उम्र-२८, निवासी- बी-१,१५५ मान सरोवर सोसायटी, गोडादरा तथा मूल-भीलवाडा राजस्थान) , ओमप्रकाश शंकरलाल राव (निवास- मान सरोवर बंगला, अलथान) और सोनू उर्फ ​पति प्रभु राव (निवासी- अविर्भाव सोसायटी, पांडेसरा) साझेदारी में केमिकल निकालने का अवैध धंधा कर हजीरा से टैंकरों में भरकर ड्राइवर-कंडक्टर के साथ साजिश रची। रासायनिक टैंकरों के चालकों को लालच देकर रसायनों की चोरी करते थे। 
हजीरा से टैंकरों में भरकर आने वाला केमिकल टैंकरों के चालक के साथ मिलकर निकाल लेने की जानकारी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को टैंकर नंबर (जीजे-19-एक्स-6177) में ज्वलनशील मोनो इथाइलीन ग्लाइकॉल (एमईजी) केमिकल भरा हुआ था। बावजूद इसके टैंकर के टंकी का सील तोड़कर पाइप डालकर केमिकल निकालते पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस रसायन से विस्फोट और आग लगने की संभावना जानने के बावजूद, टैंकर के चालक ने लोगों की जान जोखिम में डालकर मोनो इथाइलीन ग्लाइकॉल (एमईजी) केमिकल मूल मालिक को पहुंचाने के बजाय, उसने 120 किलो निकाल लिया।  पुलिस ने छापेमारी कर 5 आरोपियों के पास से ३६,१९, ७४० का मुद्दामाल जब्त किया है।  
10 में से 5 आरोपित गिरफ्तार
(1) लोकेश उर्फ ​​लादूलाल नेनालाल खटीक, (2) सुरेश रामलाल खटीक, (3) मनोज कुमार ललन प्रसाद वर्मा, (4) नवरतन बंसीलाल खटीक, (५) राहुल कुमार रामकिशन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। जबिक 5 फरार आरोपियों में (1) ओमप्रकाश शंकरलाल राव (निवासी- मान सरोवर बंगलोज, अलथान, सूरत), (2) मनीष शंकरलाल राव (निवासी- मान सरोवर बंगलोज, अलथान, सूरत), (3) सोनू उर्फ ​भूपति प्रभुभाई राव (निवासी- अविर्भाव सोसायटी, पांडेसरा गांव), (4) पांडेसरा जीआईडीसी स्थित वडोदरा बैंक के बगल में गोदाम रखने वाले जिग्नेश महाराज रावल  एवं सुरेश महराज का समावेश है। 
Tags: 0