सूरत मेवाड़ माहेश्वरी समाज ने मनाया भव्य वंशोत्पत्ति पर्व

सूरत मेवाड़ माहेश्वरी समाज ने मनाया भव्य वंशोत्पत्ति पर्व

मेवाड़ माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

 सूरत मेवाड़ माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी महापर्व को मोड़वणिक वाड़ी,लाल दरवाजा, सूरत में गुरुवार  09/06/22 को बहुत ही उत्साह से मनाया। मेवाड़ माहेश्वरी समाज के सूरत में निवास कर रहे करीब 600 बंधुओं की उपस्थिति में सर्वप्रथम भगवान महेश के सामने समाज के गणमान्य जनों ने दीप प्रज्जवलित कर एवं महेश वंदना कर समारोह का शुभारंभ किया गया। उसके बाद नारायण मठ से भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो मोड़वणिक वाड़ी लाल दरवाजा पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के रास्ते में जगह जगह पर पुष्प वर्षा एवं मीठी मनुहार करके समाज बंधुओं का स्वागत किया गया। 
शोभायात्रा में समाज के सभी पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों ने बहुत उत्साह से नाचते गाते हुए  भाग लिया। उसके बाद सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। 
मेवाड़ माहेश्वरी युवा संगठन एवं मेवाड़ माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें करीब 51 यूनिट एकत्रित किया गया। समाज की ओर से सभी रक्तदाताओं को एवं समाज के इस वर्ष डिग्री प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
 मेवाड़ माहेश्वरी समाज का सर्वोच्च गौरव सम्मान मेवाड़ महेश रत्न समाज के तीन बंधुओं को मरणोपरांत उनके परिवार जनों को प्रदान किया गया, जिसमें स्व. श्री भैरुलाल 
झंवर, स्व. श्री जगदीश नाराणीवाल एवं स्व.श्री लक्ष्मी लाल लड्डा का समावेश है।  समारोह में मेवाड़ माहेश्वरी समाज अध्यक्ष सुरेश झंवर, सचिव मुकेश कोठारी, संगठन सचिव रामसहाय सोनी, कोषाध्यक्ष गोपाल डाड सहित सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी समाज जनों का महाप्रसाद भी सभा स्थल पर रखा गया। मंच संचालन राजू झंवर ने किया तथा इस कार्यक्रम के संयोजक अशोक नाराणीवाल थे। अन्त में सचिव मुकेश कोठारी ने सभी समाज जनों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags: 0