सूरत : पांडेसरा जीआईडीसी के अमीना डाइंग में लगी आग, समय पर मजदूरों के निकाल जाने से जनहानि टली

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना, कड़ी मशक्कत के बाद 15 वाहनों ने आग पर काबू पाया

पांडेसरा जीआईडीसी स्थित अमीना डाइंग मिल में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पहली मंजिल पर लगी आग देखते-देखते विकराल रुप धारण कर लिया, जिससे कुछ समय से मिल परिसर में अफरातफरी मच गई।  मिल में काम कर रहे कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रुप धारण करने से कर्मचारी बाहर निकल गये, जिससे जनहानि टल गई।  घटना की जानकारी मिलते ही  6 फायर स्टेशन की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देर रात तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। लेकिन देर रात तक बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मिल में मौजूद कर्मचारी समय रहते निकल गये थे, जिससे आग की चपेट में कोई नहीं आया और बड़ी घटना होने से बच गई। 
Tags: 0